पत्नी – तुमने मेरे साथ धोखा किया है ?
पती – क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी – तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पती– ससुर जी को बताया तो था, कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.
मीता पहली बार स्कूटी लेकर पेट्रोल पंप गई और बोली – भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
भईया- मैडम 80 रुपये लीटर…
मीता- ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही दे रहा है.
भईया (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल बिक रहा है.
टीटू अपने दोस्त से- सच्चा प्यार एक दिन जरूर वापस आता है
मेरी वाली भी आई थी…
शादी का कार्ड देने और बोली- बारातियों का स्वागत और ध्यान तुम्हें ही रखना है.
शादी के अगले दिन पत्नी बहुत देर तक सोती रहती है.
पति उठते ही उसके ऊपर बाल्टी भर पानी डाल देता है.
पत्नी- मेरे ऊपर पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिताजी ने बोला था, मेरी बेटी फूल के समान है, उसे कभी मुरझाने मत देना.
पत्नी अचानक से अपने पति को जोरदार लात मार देती है.
पति बेचारा अचानक उठता है और कहता है, मुझे क्यों मार रही हो?
पत्नी- अरे वह मच्छर आपको खा रहा था,
मेरे जीते जी आपका कोई और खून चूसे यह मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं.