टीचर- मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा इसका भविष्य काल क्या होगा, स्टूडेंट-…

यार ऐसा कोई कारोबार बताओ जिसमें ज्यादा मुनाफा हो,
पिंटू- ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दे.

पत्नी, पति से- देखो वह जो आदमी सामने बैठा है शराब पी रहा है,
उसे मैंने 10 साल पहले शादी के लिए मना कर दिया था,
पति- वाह क्या बात है, अभी तक जश्न मना रहा है.

टीचर- मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा इसका भविष्य काल क्या होगा,
स्टूडेंट- स्कूल के बाद आपकी गाड़ी पंचर मिलेगी.

टीचर स्टूडेंट से 15 फलों के नाम बताओ?
स्टूडेंट- संतरा अनार अंगूर,
टीचर- यह तो 3 हुए बाकी के 12 भी बताओ,
रमेश- बाकी के 1 दर्जन केले.

सुना है सरकार द्वारा सोने की चीजें जब्त होने वाली हैं,
रमेश- हे भगवान आखिर मेरी रजाई, गद्दे ने सरकार का क्या बिगाड़ा है, अब मैं कैसे चैन की नींद सोऊंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *