टीचर बच्चों से: कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे हिंदी, उर्दू , पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
राजू : इश्क़ दी गली विच no Entry
टीचर बेहोश
पत्नी: बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं?
पति: ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो.
डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorry
पति : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे।
बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति- पंडितजी, एक बात बताइये
ये जन्म जन्म का साथ वाली बात
सच है क्या ?”
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच !
पति- “मतलब मुझे अगले जन्म में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी – “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं …!!
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बाला…
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।