सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग स्कूटी चलाते वक्त गिर जाते हैं या फिर लोगों को नुकसान पहुंचा देते हैं। इंटरनेट पर लड़कियों के स्कूटी चलाने वाले वीडियो को भी काफी ट्रोल किया जाता है। ट्रोलर्स ऐसे लड़कियों को ‘पापा की परी’ कहते हैं। कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की घर के आंगन में स्कूटी चलाना सीख रही होती है। वह गाड़ी पर बैठी और उसे गाइड करने के लिए वहां एक अंकल मौजूद होते हैं। स्कूटी के एक्सीलेटर को धीमे-धीमे बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन लड़की ने यह ध्यान नहीं दिया और घर के आंगन में हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही लड़की ने एक्सीलेटर घुमाया तो वह अपना संतुलन खो बैठी और स्कूटी लेकर अंकल पर चढ़ा दिया। अंकल को छोटी-मोटी चोट जरूर आई होगी, लड़की को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
View this post on Instagram
जब स्कूटी से लड़की गिरी तो वह हंसने लग गई। इस पर अंकल भी नाराज दिखाई दिए। जैसे ही लड़की ने स्कूटी गिराई तो अंकल भी बुरी तरह जमीन पर गिर गए। वीडियो में उनके चेहरे पर गुस्सा देखा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने लड़की को जरूर डांट लगाई होगी। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर जमकर ठहाके लगा रहे हैं।