जब भी हम रात को अपने नाखून, बाल काटते है तो घर के बड़े बुजुर्ग हमे मना करते है की रात को भूल कर भी नाखून या बाल नहीं काटना चाहिए। क्योंकि, इससे कुछ असुभ घटनाएं घट सकती है। हालांकि, भारत में तकरीबन ऐसे आदमी है जो अभी भी ऐसी मान्यताओं को मानते है। आज हम इस लेख में जानेंगे की रात में बाल क्यों नही काटना चाहिए और क्या वजह है…..
वैज्ञानिक वजह :- अगर देखा जाए तो रात में आपको बाल इसलिए भी नही काटना चाहिए क्योंकि, बाल उड़कर खाने की चीज इत्यादि में भी पड़ सकता है और ऐसे में आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है। इसके अतिरिक्त बालों के जरिए बैक्टीरिया भी फैल सकता है। यही वजह है की रात में बाल काटना असुभ माना जाता है।
एक कारण ये भी हो सकता है ? अगर हम पहले जमाने की बात करें तो लोगों के पास लाइट की व्यवस्था नहीं होती थी, जिसके कारण गलत बाल कट जाते थे और कम रोशनी के कारण लोगों को चोट भी लग सकती थी। यही कारण है की लोग रात में बाल नहीं कटवाते थे। लेकिन, लोग चोट से बचने के लिए रात में बाल नहीं कटवाते थे। लेकिन, अभी के समय में लोग अंधविश्वास में आकर इसे आसुभ मानते है।
बाल काटने समय ध्यान रखने योग्य बातें :-
- अगर पॉसिबल हो तो आप किसी सलून में बाल कटवाएं।
- यदि आप घर बैठे बाल काटना चाहते है तो आप किचन एरिया से दूर ही बाल काटें।
- बाल काटने वक्त लाइट की व्यवस्था अच्छी तरह करें।
- आप बाल काटने समय दूसरों की sahyata