परेशानी का हल निकलने के लिए दिमाग में आया गजब का आइडिया, खड़ी की खुद की 100 करोड़ की कंपनी…

जब किसी बेटे को पता चल जाता है कि उनके पिता की कमाई उनके घर के खर्चों से बहुत कम है तो वह तभी मैच्योर हो जाता है। उनके इस डायलॉग ने हर किसी का दिल जीत लिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की सक्सेस स्टोरीज लगातार सामने आ रही है। अगर कोई इंसान कामयाबी पाने की ठान लेता है तो वह अपनी उम्र नहीं देखता बल्कि बड़े सपने देख कर उन्हें साकार करने की सोच बना लेता है।

आठवीं कक्षा के छात्र तिलक ने अपने पिता को हर दिन काम करते और घर थके हारे लौटते हुए देखा था। उसने पिता से उनकी मदद करने की जिद की और पेपर एंड पार्सल पीएनपी नाम से लॉजिस्टिक कंपनी शुरू कर दी। तिलक ने बताया कि 1 दिन उसने पार्सल और लाइटवेट सामान बांटने वाली कंपनी को शुरू करने का आइडिया सोचा जिसके बारे में उसने अपने पिता को भी बताया जो कि पहले से लॉजिस्टिक कंपनी में चीफ एग्जीक्यूटिव थे।

पिता को अपने बेटे तिलक का यह आईडिया काफी पसंद आया और इस बारे में उन्होंने सोचना शुरु कर दिया। बता दें कि इसी आइडिया के चलते 13 वर्षीय तिलक मेहता को अब हाल ही में इंडिया मैरिटाइम अवार्ड से नवाजा गया है। क्योंकि उन्होंने एक ऐसी कंपनी की स्थापना की जो महज 24 घंटे के अंदर सस्ती कोरियर सर्विसेस प्रोवाइड करती है।

तिलक ने बताया कि 1 दिन वह अपने चाचा के घर किसी काम से गए थे लेकिन वहां से स्कूल की किताबें लाने भूल गए थे जबकि अगले ही दिन उनका एग्जाम था। ऐसे में उन्होंने कहीं कोरियर कंपनी से बात किए जो उनके किताबों वाले पार्सल को 24 घंटे के अंदर उन तक पहुंचा दें लेकिन काफी मेहनत के बाद भी उन्हें ऐसी कोई कंपनी नहीं मिली जो 24 घंटे के अंदर उन्हें डिलीवरी कर सकती थी। इसके अलावा तिलक ने बताया कि वे इस बात से वाकिफ थे कि मुंबई शहर में डिब्बों में भोजन एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाया जाता है। ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना भोजन के अलावा भी कुछ और पहुंचाया जाए जिनकी उन्हें आवश्यकता हो जैसे कोई जरूरी कागज या फिर किताबें आदि।

तिलक ने बताया कि उनके इस आइडिया से कई कोरियर कंपनीज को लेकर चिंतित लोगों की परेशानियां खत्म हो सकती थी। ऐसे में उन्होंने ‘डब्बावाला’ का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पहले ही कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों से बात करनी शुरू कर दी थी। अब तिलक की कंपनी बॉक्सर्स तक सामान पहुंचाने का काम करती है साथ ही में ब्रांडिंग और विज्ञापन का काम भी संभालती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *