कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अपने सपनों का पाने की जिद करते हैं और उन्हें पूरा कर के ही मानते हैं। UPSC जैसे एग्जाम को पास करने के लिए व्यक्ति को मानसिक संतुलन भी बना के रखना होता है। आज हम बात करने जा रहे हे केरल के मुन्नार जिले के श्रीनाथ की, जो आज एक IAS अधिकारी हैं।
श्रीनाथ के परिवार मे पैसों की कमी थी। इएलिए उन्होंने एर्नाकुलम के रेलवे स्टेशन पर ही कुली के रूप में काम करना शुरू किया। जिनसे कुछ गुजारा हो जाता था। 2018 में उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम देने की तैयारी शुरू कर दी। पहले उन्होंने केरल पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी की।
रेलवे स्टेशन पर लगे फ्री Wi-Fi का उन्होंने बहोत उपयोग किया। काम करते करते वह लेक्चर अपने फोन मे सेव कर लेते थे ओर घर जाकर उनका अभ्यास करते थे। काम के साथ ही एग्जाम की तैयारी की और KPSC क्लीयर कर दिखाई।
लेकिन श्रीनाथ उनसे खुश नहीं थे। उन्हे तो बस UPSC ही पास करना था। 3 अटेम्प्ट के बावजूद भी वो UPSC क्लियर नहीं कर पाए। आखिर चौथे अटेम्प्ट में परीक्षा क्लीयर कर के ही उसने सांस ली।