मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली- करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?,…

मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली…
भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान बोले- करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली-और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले- रत्ती बराबर
लालच से महिला बोली-एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान बोले- एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं।

एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं…
टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
(नंदू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।

लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, कोई चीज का परहेज?
डॉक्टर बोला : सीटी जोर से मत बजाना बस।

आंखों में सुरमा और फेस पर ढेर सारा पाउडर पोतकर एक पहाड़ी लड़की दुकान पर जाकर बोली…
लड़की-ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार-पता नहीं मैडम
लड़की-अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार-मैडम वो SAMSUNG है, shaam singh नहीं
लड़की-हां वही।

एक औरत अपने पति की कब्र पर पंखा झल रही थी।
राह चलते पंडित जी उसकी यह पति भक्ति देखकर ठिठक कर रुक गया।
उसने पास जाकर कहा- बहन जी, अब तो यह मर गया है।
अब इस पर पंखा झलने से क्या फायदा ?
औरत ने ठंडी सांस लेकर कहा- मैं इस कब्र को जल्द सुखाने की कोशिश कर रही हूं
क्योंकि हमारे यहां का कायदा है कि जब तक पति की कब्र सूख न जाए,
औरत दूसरी शादी नहीं कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *