ऐम्प्लॉय -सर शर्ट अच्छी लग रही है। मनेजर – छुट्टी नहीं मिलेंगी। एम्प्लॉय-…

हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनीटर बना डाला.

ऐम्प्लॉय -सर शर्ट अच्छी लग रही है,
मनेजर – छुट्टी नहीं मिलेंगी
एम्प्लॉय- सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही है
शक्ल आपकी पहले जैसी ही है…..

डॉक्टर- मुबारक हो, आपके घर लड़का पैदा हुआ है.
राहुल – अरे, यह तो कमाल की टेक्नॉलॉजी है.
बीवी मेरी हॉस्पिटल में है और बच्चा घर में पैदा हुआ है….वाह!

पति – आज बहुत गर्मी है कुछ ठंडा ठंडा कूल-कूल बनाओ.
थोड़ी देर में पत्नी पकोड़े ले आई,
पति – अरे. इतनी गर्मी में पकोड़े
पत्नी – गुस्सा क्यों हो रहे हैं, यह नवरत्न तेल के पकोड़े हैं. खाते ही गर्मी दूर.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *