टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?”
संजू:-क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..
बाप – इतने कम मार्क्स…दो थप्पड़ मारने चाहिए…
बेटा – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा हैं…
एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है.
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला- मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं…
लड़की-तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
बैंक की खिड़की पर खड़े आदमी को कैशियर ने कहा “पैसे नहीं है ”
ग्राहक : दो नीरव मोदी और विजय माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा “बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी.”
वैलेंटाइन डे पर बुजुर्ग कपल ने जवानी के दिनों को याद किया
बुर्जुग आदमी फूल लेकर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े उसके पैरों में दर्द हो गया लेकिन बुजुर्ग महिला नहीं पहुंची,
घर जाकर बुर्जुग आदमी गुस्से में बोला कि आईं क्यों नहीं?
बुजुर्ग महिला शर्माते हुए बोला- मम्मी ने आने नहीं दिया!