किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया।
एक बच्चा ये देख रहा था।
उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं!
सोनू – पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है…
सोनू – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया।
रमेश दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी – 300 रुपए…
रमेश – और निक्कर की…?
दर्जी – 100 रुपए…
रमेश (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना…
सोचा था दो शादियां करुंगा
एक पीटेगी तो दूसरी बचाएगी।
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी।
दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला…?
संजू – तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला…
दोस्त – चेन चांदी की थी क्या…?
संजू- नहीं साइकिल की।
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया…
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार – क्यों…?
सिपाही – क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था…
थानेदार – गिरफ्तार कर लिया औरत को…?
सिपाही – नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है।