यहा कई अलग अलग तरह की पहेलिया(Puzzles) दी गई हे। ये पहेलिया(Puzzles) सुलजाकर आप अपने आपको जीनियस साबित कर सकते हे।
1. एक पेड़ कश्मीरा
कुछ लौग फरे,
कुछ जीरा, कुछ कक
2. छोटे से है मटकूदास,
कपड़ा पहने सौ पचास।
3. सुख – दुःख की जीवन साथी
पग – पग साथ निभाती हूँ।
क्षण भर भी मैं जुदा न होती
हाँ, बड़ी, छोटी बन जाती हूँ।
4. आग भरे गुड़गुड़िया दास,
पेट में जिनके पानी,
पूंछ लगाकर उसकी मुहँह में,
उगले धुआं रमजानी।
5. लाल – लाल पट
गोल – गोल
खाने के समय
हाय – हाय
6. खड़ा द्वार पर ऐसा घोड़ा,
जिसने चाहा पेट मरोड़ा।
1. महुआ
2. प्याज
3. परछाई
4. हुक्का
5. मिर्च
6. ताला