कभी पत्नी की तनख्वाह से चलाना पड़ता था घर, आज खुद की मेहनत से हैं करोडो के मालिक…

असफलता से सीखना अपने आप में एक शुरुआत है। आज हमें कई ऐसे चेहरे दिखाई देते हैं जिनकी सफलता(Success) पर ही प्रकाश पड़ता है। लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि इन लोगों ने कितनी असफलताओं का स्वाद चखा है। हिंदी सिनेमा में आज कई ऐसे चेहरे हैं जो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी का जन्मस्थल:

पंकज का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। बचपन में पंकज(Pankaj Tripathi)के सपने उनकी गरीबी से बाहर आ रहे थे। पंकज बहुत मेहनती थे लेकिन कहते हैं कि उन्हें तब तक सफलता(Success) नहीं मिलती जब तक उन्हें लेडी लक नहीं मिलती। शादी के बाद पंकज को अपनी लेडी लक मिली, उनकी पत्नी मृदुला उनकी रीढ़ बनीं और उनके सपनों के पीछे खड़ी रहीं। इसे पत्नी कहा जाता है।

पंकज त्रिपाठी की शादी:

पंकज (Pankaj Tripathi) और मृदुला की पहली मुलाकात छोटे से कमरे में हुई थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान पंकज मृदुला को देखते रहे। उनकी पहली यात्रा को लगभग 8 साल हो चुके थे और उनकी शादी 2004 में हुई थी।

सपनों के लिए संघर्ष:

कभी गरीब अभिनेता पंकज(Pankaj Tripathi) के पीछे आज सबसे बड़ा योगदान उनकी पत्नी का है। पंकज जब मुंबई आए तो उसी कमरे में रह रहे थे, खराब हालात में रह रहे थे। करीब 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई आ गए और एक ही कमरे में रहने लगे। मृदुला एक जगह काम कर रही थीं जब पंकज अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे थे।

उस समय मृदुला अपने पति के सपनों का मुख्य आधार थीं। मृदुला एक स्कूल में शिक्षिका थीं, जब वह मुंबई आईं तो उन्हें नौकरी मिल गई और मैं अभिनय (Actor) में संघर्ष कर रहा था। उसने घर की सारी जिम्मेदारी संभाली थी। मैं हमेशा कहता हूं कि मृदुला घर की आदमी थीं। ऐसा पंकज कहते है। इंसान मतबल संघर्ष तो होता है। सफलता(Success) के शिखर पर पहुंचने वाले लोगों के साथ यात्रा के कई उतार-चढ़ाव आते हैं और यही अनुभव पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग में भी देखने को मिलता है। आज पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *