यूपी के बाराबंकी जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने जमकर तांडव मचाया। यहां लखनऊ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर चुनाव ड्यूटी में आए सीआरपीएफ के जवानों ने जमकर बवाल किया।
पेट्रोल पंप के मालिकने इलेक्शन ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ जवानों की बस को लाइन में लगाने के लिये कहा था। इसी बात से वह इतना भड़क गए कि उन पर उन सभी लोगों ने लात और घूंसों से हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इतना ही नहीं, सीआरपीएफ के जवानों ने उनके बेटे को भी मारा और उनका मोबाइल भी छीन लिया। वहीं, सीआरपीएफ के जवानों के बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पेट्रोल पंप के मालिक के सीआरपीएफ के जवानों की इस हरकत के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
पेट्रोल पंप के मालिक की जमकर लात और घूंसों से पिटाई
जवानों ने पेट्रोल पंप के मालिक की जमकर लात और घूंसों से पिटाई की। सीआरपीएफ के जवानों ने पेट्रोल पंप मालिक के बेटों की भी धुनाई की। सीआरपीएफ के जवानों के बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।