पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो गई…
तभी पत्नी ने कहा मैं एक महीने के लिए अपने मायके जा रही हूं…
पति ने मैच देखते हुए कहा…और ये पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल
बस तब से न जानें क्यों पति ठीक से अपने पैर इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है…
चिंटू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
मिंटू- पता नहीं, तुम बताओ?
चिंटू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।
पति खाना खाते हुए- आज खाना सासू मां ने बनाया है…
पत्नी- अरे वाह आपने एक ही बार में कैसे पहचान लिया…
पति- ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है…रोज खाने में काले बाल निकलते हैं…आज सफेद निकल रहे हैं..
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
चिंटू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो…