पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया…
एक आदमी ने पूछा -ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है ?
पप्पू -नहीं,… ताला खुलवाना है…
चाबी गुम हो गयी है…
आदमी-अगर घर में चोर घुस जाएगा तो…??
पप्पू -अरे बेवकूफ… !
वो अंदर कैसे जायेगा… दरवाजा
एक लड़की सजधज के रेलवे स्टेशन गयी,
लड़की-लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर-10 बजे,
लड़की-अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर-2 बजे,
लड़की-अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर-2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहां है ?
लड़की-जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है।
पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,
पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,
पप्पू-तो, टॉर्च दिखा दूंगा,
बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?
पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा
बॉस-वो क्यों ?
पप्पू-क्योंकि, उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी