194 रनों की बारिश करने के बाद शाहरूख खान ने कह दी ये बड़ी बात, पंजाब किंग्स के फैंस का सर हो जाएगा ऊंचा…

शाहरुख खान(Shahrukh khan) का नाम बीते डेढ़ साल से भारतीय क्रिकेट(Cricket) में गूंज रहा है। 3 साल पहले मोहाली के नेट्स पर शाहरुख(Shahrukh khan) खान टी. नटराजन की गेंदों का सामना कर रहे थे। इसी दौरान एक उछाल लेती गेंद उनके कलाईयों पर जा लगी। उन्हें दर्द हुआ लेकिन, इस दर्द के पीछे एक राज था जिसका खुलासा तमिलनाडु के कोच ऋशिकेष कानिटकर(Rushikesh Kanitkar) ने तभी किया था, ये कहते हुए कि आने वाले सालों में इस खिलाड़ी का नाम गूंज जाएगा। मैंने इस बच्चे जैसी क्लिन हिटिंग करते किसी को नहीं देखी। 3 साल बाद आज टीम इंडिया के लिए नहीं खेलकर भी शाहरुख खान(Shahrukh khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी इस पहचान को और मजबूत बनाती है।

उनका काम हे मैच खत्म करना:
शाहरुख खान(Shahrukh khan) ने बात चीत में कहा कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट(Cricket) में उनका काम है मैच को खत्म करना। रेड बॉल क्रिकेट में भी भूमिका उससे अलग नहीं है। टीम दबाव में हो तो उसे उस हालात से बाहर निकालना ही मेरा काम है। हाल में वो सुर्खियों में छाए हैं अपनी IPL डील और रणजी ट्रॉफी में 194 रन की पारी खेलने को लेकर। IPL 2022 के लिए पंजाब किंग्स(Punjab Kings) ने उन्हें पूरे 9 करोड़ रुपये देकर खुद से जोड़े रखा है। अब इस डील पर उसे नाज भी होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *