भारत में सास बहू का रिश्ता एक अलग ही रिश्ता माना जाता है इस रिश्ते में खटास और मिठास देखने के लिए मिलती रहती है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्री अपने सास और बहू के रिश्ते से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। भारत की बहुत सारी ऐसी अभिनेत्री है जो अपनी सासू मां के साथ एक खास रिश्ता रखते हैं।
दीपिका पादुकोण और उनकी सासू मां अंजू भावनानी:
दीपिका पादुकोण एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री है। दीपिका और रणवीर सिंह बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपल है। दीपिका पादुकोण का अपनी सासू मां अंजू भावनानी के साथ काफी खूबसूरत रिश्ता है।अंजू भावनानी दीपिका पादुकोण को अपनी बेटी समझती है और दीपिका पादुकोण उन्हें अपनी दोस्त समझती है इन दोनों के बीच इस स्ट्रांग बॉन्डिंग है।
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन:
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्टर्स में एक है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपल एक्टर में एक है। ऐश्वर्या राय जया बच्चन को अपनी मां समझती है और ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी समझती है काफी इंटरव्यू में जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी कहा है।
अनुष्का शर्मा और उनकी सासू मां सरोज कोहली:
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध एक्टर है और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की वाइफ है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बेस्ट कपल माने जाते हैं इसके अलावा अनुष्का शर्मा और उनकी सासू मां सरोज कोहली का रिश्ता भी चर्चा का विषय रहता है। अनुष्का शर्मा सरोज कोहली को अपनी मां मानती हो और इन दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी है।
सोनम कपूर और प्रिया अहूजा:
बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर और उनकी सासू मां प्रिया अहूजा के बीच एक खूबसूरत रिश्ता है। सोनम कपूर समय-समय पर अपनी सासू मां प्रिया ओझा के साथ इंस्टाग्राम फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटोस अपलोड करती रहती हैं इनकी फोटोस को देखकर लगता है इनके बीच एक बेहद खास रिश्ता है।
काजोल एंड वीणा देवगन:
वीना देवगन काजोल को अपनी बेटी के समान समझती है और काजोल भी उन्हें अपनी माता की तरह प्यार करती है इन दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है। कई जगह काजोल और वीना देवगन के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है।
प्रियंका चोपड़ा एंड डेनिस जॉनसन:
प्रियंका चोपड़ा और डेनिस जॉनसन का सबसे अलग रिश्ता है। प्रियंका चोपड़ा डेनिश जॉनसन को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती है और प्रियंका चोपड़ा भी ने अपना अच्छा दोस्त मानती है। कई बार पार्टी में एक साथ कैप्चर किया गया है। प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि डेनिस जॉनसन के साथ उन का रिश्ता सास और बहू का नहीं है बल्कि एक बेटी और दोस्त का है।
शर्मिला टैगोर एंड करीना कपूर:
करीना कपूर शर्मिला टैगोर से बचपन से ही प्रभावित रही है और वह शर्मिला टैगोर को अपना गुरु मानती है उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी सासू मां शर्मिला टैगोर की तरह जिंदगी व्यतीत करना चाहती है।
रानी मुखर्जी एंड पामेला चोपड़ा:
रानी मुखर्जी और उनकी सासू मां पामेला चोपड़ा को पार्टियों में एक साथ देखा गया है इन दोनों के बीच एक स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने के लिए मिलती है।
जेनेलिया डियूसा एंड वैशाली देशमुख:
जेनेलिया डियूसा और उनकी सासू मां वैशाली देशमुख के बीच एक स्ट्रांग बॉन्डिंग है। स्पेशल मौकों पर सास बहू को एक साथ देखा जाता है। जेनेलिया डियूसा ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वैशाली देशमुख से उनका सासू मां का नहीं बल्कि एक मां का रिश्ता है।