बेटा- पापा बुलेट दिलवा दो. पापा- पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है। बेटा-…

टीचर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.
रवि – रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते.

चिंटू- आज वैलेंटाइन डे है, मैं गर्लफ्रेंड को क्या दूं?
मिंटू- दिखने मे कैसी है?
चिंटू- मस्त है।
मिंटू- फिर तो मेरा मोबाइल नंबर दे दे!

बेटा- पापा बुलेट दिलवा दो.
पापा- पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है।
बेटा- हां पापा, यही तो देखा नहीं जाता

चिंटू दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी – 300 रुपए…
चिंटू – और निक्कर की…?
दर्जी – 100 रुपए…
चिंटू (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना…

हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *