अपने पुराने दिनों की कई तस्वीर अमिताभ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें देखकर फैंस को भी खुशी मिलती है। शेयर की हुई ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर में अमिताभ एक पूल के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं जिसमें उन्होंने बाथरोब पहना हुआ है
हाल ही में अमिताभ ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें एक बेल्ट है और दूसरा व्यक्ति उनकी बेल्ट पकड़ कर उन्हें अपनी ओर खींच रहा है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेता ने फैंस से पूछा, “किसका हाथ है?” बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
View this post on Instagram
कुछ ने मजाक में कहा कि धर्म पाजी का हाथ होगा। तो कई ने कहा एक्ट्रेस रेखा का हाथ है। फैंस भी सवाल में काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। कई प्रशंसकों ने कहा कि यह अमिताभ की ‘धर्म पत्नी’ यानी कि एक्ट्रेस जया बच्चन का हाथ है। एक फैन ने मजाक करते हुए कहा, कानून का हाथ है।
यह तस्वीर 1984 की फिल्म इंकलाब के सेट से है, जिसमें अमिताभ और श्रीदेवी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। जिसमें से एक जवाब फिल्म डायरेक्टर फराह खान का भी है। इतने अनुमान लगाने के बाद फैंस ने ढूढ़ निकाला कि यह लेट एक्ट्रेस श्रीदेवी का हाथ है।तस्वीर की दूसरी साइड श्रीदेवी स्विम सूट में अमिताभ की बेल्ट पकड़ कर उन्हें खींच रही हैं।