99.99 परर्सेंट लोग हुए फेल इसको समजने मे, 9 मे से 8 चीज क्यों हो जाती हे?…

पढ़ाई के दौरान कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सबसे तेज प्रश्नों का जवाब देना पसंद करते हैं। हर बच्चे के अंदर अलग टैलेंट होता है, जिसमें उन्हें कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता। जब हम मैथ्स की पढ़ाई करते हैं, तो कई सवाल ट्रिक्स के साथ भी होते हैं। उन्हें आसानी से समझ पाने में मुश्किल होती है। आज कल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल अचानक आ जाते हैं, जिन्हें समझने में लोगों को काफी समय लगता है।

इतना आसान नहीं हे इसको समजना:

कुछ ही सेकंड के वीडियोज लोगों को मोबाइल पर घंटों तक उलझाकर रखते हैं। हम में से ज्यादातर लोगों को कोल्ड ड्रिंक्स पीना काफी पसंद हैं। जब हम शीशी वाली कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल खोलते हैं तो उसमें एक लोहे का ढक्कन मिलता है। उसे लेकर बच्चे खेलते हैं, लेकिन कुछ लोग इसका किसी और तरीके से यूज करते हैं, जोकि इस वीडियो में देखने को मिला।

आप के सामने ही गायब हो जाएगा एक ढक्कन:

कुछ लोगों ने तो इस वीडियो को कई बार देखा, लेकिन उनका दिमाग नहीं पढ़ पाया। कैमरे के सामने कुल नौ बोतल की शीशी के ढक्कन मेज पर रखे होते हैं। इसके बाद एक शख्स लंबे स्टिक से उसे इधर-उधर करता है और फिर चार-चार ढक्कन को दो हिस्सों में बांट देता है। नौ में से आठ ढक्कन कैसे हो जाते हैं, यह किसी को समझ नहीं आता। आखिर एक ढक्कन कैमरे के सामने कैसे गायब हो गया, किसी को भी समझ नहीं आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Modern_Sense (@modern.sense_shop)

ये ओर कुछ नहीं, बस एक ट्रिक हे:

इसे इतनी सफाई के साथ किया गया है, इसे हर कोई नहीं पकड पाता। वीडियो में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सेंटर वाले ढक्कन के ऊपर एक और ढक्कन कवर हो जाता है और फिर उनमें से एक ढक्कन गायब हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *